अगर आप ITI पास हैं और बिना कोई एग्जाम दिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाना चाहते हैं, तो DRDO (Defence Research and Development Organisation) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। DRDO ने इंजीनियर, फिटर समेत कई पदों पर कुल 70 वैकेंसी निकाली हैं।
ये भर्ती apprentice के लिए है, जिसमें सिलेक्शन academic marks और trade test के बेस पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास relevant trade में ITI की डिग्री होना जरूरी है। उम्र की बात करें तो अप्लाई करने के लिए minimum age 18 साल और maximum age 30 साल तय की गई है। हालांकि, OBC, SC/ST जैसी कैटेगरी को government rules के मुताबिक age relaxation दिया जाएगा। इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को हर महीने ₹13,000 का स्टाइपेंड मिलेगा जो शुरुआती करियर के लिए एक अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है।
DRDO की ये वैकेंसी खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिलेक्शन पूरी तरह academic performance, trade test और बाद में document verification (medical & police verification) के बेस पर होगा। यानी अगर आपकी ITI में अच्छी परफॉर्मेंस रही है तो इस वैकेंसी में सेलेक्शन के चांस काफी ज्यादा हैं। DRDO जैसी टॉप डिफेंस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में काम करने का मौका मिलना, अपने आप में एक बड़ी achievement हो सकती है।
फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले DRDO की Official वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाएं, फिर Career सेक्शन में जाकर apply link पर क्लिक करें। पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगइन करके फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरकर सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालना न भूलें। अगर आप DRDO जैसी प्रीमियम सरकारी संस्था में करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो ये मौका जरूर ट्राय करें — बिना एग्जाम सरकारी नौकरी, वो भी DRDO में, इससे बेहतर डील आपको जल्दी नहीं मिलेगी।